भोपाल।राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रचना नगर ब्रिज के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया. युवक सुसाइड नोट भी छोड़ कर गया है जिसमें उसने लिखा है कि वह बहुत थक गया है, और वह सोना चाहता है उसके ऊपर कर्ज हो गया था. जिसके चलते वह परेशान चल रहा था. व्यक्ति ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है उसकी मौत का जिम्मेदार वह खुद है.
कर्ज से परेशान शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'थक गया हूं सोना चाहता हूं' - कर्ज से परेशान शख्स ने की खुदकुशी
राजधानी भोपाल के रचना नगर ब्रिज के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया. युवक सुसाइड नोट भी छोड़ कर गया है. जिसमें लिखा है कि, 'थक गया हूं सोना चाहता हूं'. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र उस वक्त सनसनी मच गई जब एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया. मृतक एक निजी कंपनी में मंडीदीप में इंजीनियर के पद पर था. उसकी पेमेंट 12000 है. लेकिन उसने लॉकडाउन के पहले कर्ज ले लिया था जिसके बाद लॉकडाउन में उसकी आमदनी बंद हो गई मृतक की 5 बेटियां हैं. मृतक का नाम गया प्रसाद विश्वकर्मा बताया जा रहा है. मृतक घर पर ड्यूटी के लिए बोल कर निकला था.
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कर्ज के चलते काफी परेशान हो चुका था. और बाइक भी गिरवी रख चुका था. और एक दिन पहले से ही घर में अपने कह रहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा, लेकिन परिजनों ने उसकी बातों को सीरियस नहीं लिया. जिसके बाद आखिरकार गुरूवार को गया प्रसाद विश्वकर्मा ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर पूरे मामले की जांच कर रही है.