भोपाल।कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. सोमवार देर रात को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 31 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया. करौंद क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर निवासी लकी गुप्ता को ब्लैक फंगस संक्रमण हो गया था. वहीं 29 मई को युवक की शादी थी, लेकिन शादी के 4 दिन पहले ही ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ने के चलते युवक की मौत हो गई है. लकी गुप्ता कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गए थे, कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए, लेकिन ब्लैक ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग हार गए.
18 मई को हुए थे कोरोना निगेटिव
परिजनों ने बताया कि लकी 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उन्हें ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. लेकिन यहां रेमडेसीविर के साथ इलाज के दौरान स्टेरॉयड इंजेक्शन दिए जाने से उनका शुगर लेवल बढ़ गया था, जिससे लकी ब्लैक फंगस का शिकार हो गया था.
नाक और आंख में मिला ब्लैक फंगस का संक्रमण
लकी के मित्र सौरव मिश्रा ने बताया कि ब्लैक फंगस की जांच के दौरान उनकी आंख और नाक में संक्रमण पाया गया था. संक्रमण के चलते 21 मई को नाक का ऑपरेशन किया गया. आंख की सर्जरी के लिए एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की जरूरत थी. इसलिए उन्हें 22 मई को हमीदिया में भर्ती कराया गया, यहां पर उनकी हालत और बिगड़ गई. ऑक्सीजन सैचुरेशन 95 से घटकर 70 पर पहुंच गया, जिसके बाद मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया. वहीं सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 11:30 बजे लकी की मौत हो गई.