भोपाल। महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और बाल विवाह रोकथाम जैसे मुद्दों पर भोपाल के जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. शहर के सभी शासकीय स्कूल, कॉलेज के प्रिंसिपल बैठक में शामिल हुए. बैठक में भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के साथ भोपाल डीआईजी इरशाद वली सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक - Bhopal DIG Usha Sound
महिला सुरक्षा के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण और बाल विवाह की रोकथाम जैसे मुद्दों पर राजधानी भोपाल के जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहर के सभी शासकीय स्कूल, कॉलेज के प्रिंसिपल शामिल हुए.
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि, जितने भी एनजीओ और विभाग महिला सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं, उनको जमीनी स्तर पर आने वाली परेशानियों और दिक्कतों के संबंध में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि, हमारा एक एप है जिसमें SOS की सुविधा है, बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं से सभी को अवगत करवाया गया, साथ ही लोगों में महिला अपराधों को लेकर अवेयरनेस कार्यक्रम के जरिए जागरुकता फैलाने पर भी चर्चा की गई.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि, महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. महिलाओं को अगर कहीं भी कठिनाई हो रही है, तो वो तत्कालिक रूप से क्या कर सकतीं हैं, जिससे कि उनकी सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित हो सके. इन सभी के लिए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि पुलिस विभाग के एक एप का डेमो इस बैठक में दिया गया. सबसे बड़ा उद्देश्य है कि महिलाओं को पूरी तरह से उनकी आजादी प्रभावित न हो, उनकी सुरक्षा के लिए एक वातावरण तैयार किया जा सके, इन सभी मुद्दों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक रखी गई थी. जिसमें सभी शासकीय स्कूल, कॉलेज के प्रिंसिपल और अधिकारी शामिल हुए.