भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है. एक वायरल वीडियो में युवक एक डॉग को बड़े तालाब में फेंकता नजर आ रहा है. युवक ने कुत्ते को तालाब में फेंकते हुए एक वीडियो भी बनवाया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरीके से पशु क्रूरता मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठन और पशु प्रेमी संगठन सामने आए हैं और उन्होंने इस क्रूरता के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
राजधानी में पशु क्रूरता की एक और तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - Throw dog in pond
भोपाल में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है, दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डॉग को बड़े तालाब में फेंकता नजर आ रहा है. फिलहाल पशु क्रूरता करने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
बारिश के मौसम के चलते इस समय बड़े तालाब में काफी पानी भरा हुआ है. तालाब के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनी हुई है. ऐसे में डॉग के पानी से बाहर निकलने की भी उम्मीद बहुत कम की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद कई सामाजिक संगठन और पशु प्रेमी ने मांग की है कि वीडियो में दिख रहे युवक और वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
कुत्ते को उठाकर तालाब में फेंकने वाले युवक को काजी कैंप का रहने वाला बताया जा रहा है, लिहाजा वन विभाग और पुलिस इस युवक की तलाश में जुटी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही पशु क्रूरता करने वाले इस आरोपी पर पुलिस और वन विभाग की गिरफ्तार करेगी.