भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल मकरके फांसी की फंदा दिखाया और मौत को गले लगा लिया. उमेश नामक युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेश करता था, जिसे लेकर आए दिन घर में झगड़े होते थे. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
भोपाल: पत्नी को वीडियो कॉल करके फांसी के फंदे पर झूला युवक - jahgirabad faansi
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.
आए दिन हो रहे झगड़े से नाराज होकर पत्नी गुस्सा होकर मायके चली गई. युवक भी 22 अगस्त को ससुराल पहुंच गया, जहां उसने पत्नी को किसी के साथ बात करते देखा, तो दोनों में फिर झगड़ा हुआ. घर पहुंचकर युवक ने फिर पत्नी को फोन लगाये. तीन-चार बार फोन लगाने के बाद भी उसकी पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया, फिर उसने वीडियो कॉल किया और कॉल पर फांसी का फंदा दिखाया. पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले वह फांसी के फंदे पर झूल गया.
मृतक की पत्नी ने अपने देवर को फ़ोन लगाया, जब तक देवर वहां पहुंचता तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी. मामले में जहांगीराबाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.