मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में अवैध खनन ने ली जान, गड्ढे में डूबने से युवक की मौत - हमीदिया अस्पताल

राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन औद्योगिक क्षेत्र में मुरम निकालने के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.

a-man-drowned-in-a-pit-dug-for-an-illegal-mine-bhopal
अवैध खनन ने ली जान

By

Published : Feb 5, 2020, 7:43 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अधिकांश हिस्सों में अवैध रूप से मुरम निकालने का काम अभी भी धड़ल्ले से जारी है, प्रशासन के लाख दावे के बाद भी अवैध खनन किया जा रहा है और जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं, ऐसे ही एक गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की जान चली गई.

अवैध खनन ने ली जान

जिन क्षेत्रों में मुरम चोरी के लिए मिट्टी खोदी जाती है, वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं. बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसमें अक्सर छोटे बच्चों की डूबने से मौत हो जाती है, राजधानी में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, इसके बावजूद प्रशासन इस तरह के गड्ढों को भरने या फिर इन स्थानों पर बच्चों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

एएसपी संजय साहू ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद नेपाली उम्र 16 वर्ष निवासी आदर्श नगर झुग्गी बस्ती के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला कि विनोद होटल में काम करता था और मानसिक रूप से कमजोर था. घटनास्थल पर लकड़ियों के गट्टे और कपड़े रखे मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने पहले लकड़िया बिनकर एकत्रित किया होगा, इसके बाद नहाने के लिए गड्ढे में उतरा, जिसमें वह डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details