मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बड़े तालाब पर लगेगी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की मूर्ति, महापौर ने दिए निर्देश

By

Published : Aug 27, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 2:53 PM IST

स्वर्गीय बाबूलाल गौर की भोपाल के बड़े तालाब स्थित बुर्ज पर एक मूर्ति स्थापित की जाएगी.

बड़े तालाब पर लगेगी बाबूलाल गौर की मूर्ति

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की भोपाल के बड़े तालाब स्थित बुर्ज पर एक मूर्ति स्थापित की जाएगी. एमआईसी मेंबर केवल मिश्रा ने महापौर आलोक शर्मा से इसकी मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने निगम अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए हैं.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 21 अगस्त को निधन हो गया था. लगातार 10 बार गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक रहे बाबूलाल गौर की प्रतिमा लगाने को लेकर एमआईसी मेंबर केवल मिश्रा ने महापौर आलोक शर्मा से मांग की थी, उन्होंने कहा था कि बड़े तालाब के किनारे बना वीआईपी रोड बाबूलाल गौर की ही देन है. उनके प्रयासों से ही वीआईपी रोड का निर्माण संभव हो पाया था. इसलिए वीआईपी रोड पर राजा भोज की मूर्ति के नजदीक बाबूलाल गौर की भी प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए.

बड़े तालाब पर लगेगी बाबूलाल गौर की मूर्ति

इसके बाद महापौर आलोक शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास खाली पड़े बुर्ज पर बाबूलाल गौर की प्रतिमा स्थापित की जाए. इसके लिए निरीक्षण किया जा रहा है और मूर्ति स्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 27, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details