भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर मल्टी में पिछले साल अजय चोटी नाम के बदमाश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी जो जेल में अजय चोटी के हत्या के मामले में बंद था. वह जब जमानत पर आया तो अजय चोटी के परिजनों ने उस पर बीती रात हमला कर दिया.
बता दें पूरा मामला बीते साल अगस्त माह का है, जब जेपी नगर के रहवासियों ने भूरा सटोरिया का सट्टा बंद कराने के लिए वहां के रह वासियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. इसकी सूचना बार-बार पुलिस को भी दी लेकिन जब पुलिस वहां नहीं गई. ना ही एक्शन लिया तो वहीं के स्थानीय बदमाश मृतक अजय चोटी अपने साथियों के साथ वहां गया था. भूरा और अजय चोटी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी. अजय चोटी के साथ अन्य जो दोस्त थे. वह भाग खड़े हुए थे. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर अजय चोटी की हत्या की थी. जिसके चलते सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में अजय चोटी के परिजनों ने बदला लेने की ठानी और जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाश रुपेश पर बीती रात हमला कर दिया. जिसके चलते उसके पांव पर गोली मारी और उसकी स्कूटी जला दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो महिलाओं सहित 5 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कौन था अजय चोटी