मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

48 साल की महिला को होटल में बुलाकर किया रेप - दुष्कर्म

राजधानी में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का परिचित है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Rape incident in Bhopal
भोपाल में रेप की घटना

By

Published : Jan 21, 2021, 3:46 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने 48 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पहले महिला को होटल में बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया. साथ ही उसके अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है.

गौतम नगर क्षेत्र का निवासी है आरोपी

आरोपी गौतम नगर क्षेत्र का निवासी है, आरोपी का नाम रोशन कुशवाहा है. जिसने महिला से परिचित होने के कारण उसे कोहेफिजा स्थित एक निजी होटल में बुलाया था, वहीं उसने महिला के अश्लील फोटो, वीडियो निकाले और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.

डायरी पहुंची कोहेफिजा

एसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि शून्य पर एफआईआर गौतम नगर में दर्ज हुई थी. जिसके बाद डायरी कोहेफिजा थाने पहुंची और वहां से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जैसे तथ्य सामने जाएंगे, आगे उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों को मारने की धमकी भी दी

आरोपी ने जब महिला से जबरन बलात्कर किया. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. वहीं पुलिस के पास जाने पर वीडियो वायरल करने और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details