भोपाल।राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने 48 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पहले महिला को होटल में बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया. साथ ही उसके अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है.
गौतम नगर क्षेत्र का निवासी है आरोपी
आरोपी गौतम नगर क्षेत्र का निवासी है, आरोपी का नाम रोशन कुशवाहा है. जिसने महिला से परिचित होने के कारण उसे कोहेफिजा स्थित एक निजी होटल में बुलाया था, वहीं उसने महिला के अश्लील फोटो, वीडियो निकाले और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.