मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के दौरान दुल्हन मिली कोरोना संक्रमित, 35 बारातियों पर FIR दर्ज - bride found corona positive

Video conferencing of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : May 21, 2020, 7:51 PM IST

Updated : May 21, 2020, 9:18 PM IST

19:44 May 21

शादी के दौरान दुल्हन मिली कोरोना संक्रमित, 35 बारातियों पर FIR दर्ज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित क्षेत्र के बाहर शादी में दोनों पक्षों से 25-25 अधिकतम 50 सदस्य शामिल होने की अनुमति दी गई है, लेकिन विवाह समारोह नहीं किया जा सकता और न ही बारात निकाली जा सकती है. नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. हाल ही में शहर के जाट खेड़ी में एक बारात आई थी, जिसमें दुल्हन संक्रमित पाई गई है और 35 बारातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही सभी पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रालय में कोरोना की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बताया कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से जनता के लिए स्वास्थ्य जांच एवं उपचार और आसान होगा. ये फीवर क्लीनिक धीरे-धीरे हर मोहल्ले, वार्ड और क्षेत्र में शुरू की जाएगी, ये क्लीनिक सरकारी और निजी दोनों होंगे. यहां कोई व्यक्ति जाकर आसानी से स्वास्थ्य जांच करवा सकेगा.

इसके अलावा सभी सरकारी और अनुबंधित हॉस्पिटल में कोरोना की निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा जारी रहेगी. ग्वालियर जिले में टेस्ट के एक प्रतिशत से कम मरीज मिले हैं, ग्वालियर जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले में अभी तक 9617 कोरोना टेस्ट किए गए, इसमें से 83 पॉजिटिव निकले जो एक प्रतिशत से भी कम है. सभी मरीज अच्छी हालत में हैं, जबकि मुरैना जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 58 कोरोना मरीजों में से 25 ठीक होकर घर लौट गए हैं.

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 1391 फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं, जहां अब तक 42 हजार से ज्यादा संदिग्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. इनमें से 30 हजार 555 संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जबकि 6 हजार 50 संदिग्धों के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए हैं. टेस्ट किए गए लोगों में से 2 हजार 959 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भिजवाया गया है.

Last Updated : May 21, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details