मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - 9am madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 8:59 AM IST

MP Weather Today: कोहरे के साथ अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट पर ये जिले

मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसका असर 1 जनवरी तक रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते शीत लहर तेज होगी और ठंड बढ़ेगी.

MP Higher Education परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों में लगेंगे CCTV

परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए (Prevent rigging in examinations) विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने परीक्षाओं को लेकर विभिन्न निर्देश दिए. जिन पर पालन करना शुरू कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि नकल रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास करें.

MP Damoh Swine flu पशु चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट, 2 दर्जन से अधिक सूअरों को मारकर दफनाया

दमोह जिले के हटा क्षेत्र (MP Damoh Swine flu) में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैलने के बाद बड़ी मात्रा में सूअरों को मारकर दफनाया जा रहा है. इस बीमारी के फैलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोग चिंतित हैं. पशु चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं. जिले में अभी तक यह बीमारी केवल हटा क्षेत्र तक ही सीमित है.

ट्विटर ठप, कई यूजर्स को साइन इन करने में परेशानी

गुरुवार के शुरुआती घंटों में, यूजर्स ने साइन इन करने का प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. 8,700 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे के आसपास लाग इन संबंधी समस्याओं के बारे में सूचना दी.

MP Narmadapuram जब पिपरिया पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर कार के सामने आ गया तेंदुआ

नर्मदापुरम के पिपरिया पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर लगातार (MP Narmadapuram leopard) तेंदुए की मौजूदगी देखी जा रही है. बुधवार रात को झिरिया नाके के आगे एक कार के सामने तेंदुआ आ गया. कार के सामने आकर तेंदुआ सड़क पर दौड़ लगाने लगा. करीब 2 बार तेंदुआ सड़क पर आया और जंगल की ओर चला गया. इससे कार में बैठे लोग उत्साहित तो हुए लेकिन दहशत में भी आ गए. कार में सवार लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपलोड किया. जो अब वायरल होने लगा है.

MP Sagar हत्या के आरोप में फरार BJP नेता को पकड़ने पुलिस ने लगाए पोस्टर, इनाम भी घोषित

सागर जिले में नगरीय निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर एक युवक को बीच चौराहे जीप से कुचलने के मामले में फरार आरोपी बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस ने बुधवार को आरोपी के घर के आसपास फरार तीन आरोपियों के पोस्टर (Police put up posters BJP leader) लगाए हैं और एक-एक हजार रुपए की इनाम की घोषणा का ऐलान भी किया है.

Under 15 Womens Cricket गोवा ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया, चार्लोटी लिसा मैन ऑफ द मैच

मुरैना में आजकल क्रिकेट का जोश दिखाई दे रहा है. वूमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट (Under 15 Women Cricket) के प्रति लोगों में उत्सकुता दिख रही है. बुधवार को गोवा व सिक्किम के बीच मैच खेला गया. इसमें गोवा ने सिक्किम को (Goa beat Sikkim by 8 wickets) आसानी से हरा दिया.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में आकर्षक श्रृंगार, करें दिव्य दर्शन

गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर चंद्र, त्रिपुण्ड और तीसरा नेत्र धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन, अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)

Thursday Jyotish Guru Rashifal: कहीं बन रहे सफलता के योग, तो कहीं बढ़ रही परेशानियां, पढ़िए ज्योतिषशास्त्र

आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनमें से एक राशि के जातक के लिए तो समय बहुत ही उत्तम है, उनके हर कार्य सफल होते नजर आ रहे हैं जिस भी कार्य को करेंगे सफल होंगे. वहीं एक राशि ऐसी है जिसमें परेशानियां ही परेशानियां नजर आ रही हैं, जबकि तीसरी राशि के लिए मिलाजुला समय रहेगा. आखिर क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र जानिए पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से...(Thursday Jyotish Guru Rashifal)

Happy New Year 2023 पचमढ़ी की हरीभरी वादियों में आज से नवरंग का आगाज, 75 घंटे लगातार चलेंगे कार्यक्रम

नववर्ष के स्वागत के लिए प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी सजधज कर तैयार हो गई है. आज से 29 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटकों की पसंद के नवरंग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होने (MP Pachmarhi Navrang from today) जा रही है. हर्ष उल्लास के साथ गीत, संगीत, नृत्य, दौड़ के आयोजन आकर्षण का केंद्र पर्यटकों के लिए रहेंगे. वहीं सैलानियों के लिए मनमोहक स्टॉलो पर सेहत, स्वाद और मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है. नए अंदाज के साथ इस वर्ष नव वर्ष का आगाज होगा. इस आनंद और अनुभव के लिए पर्यटकों से सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की सभी होटलें पहले से बुक हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details