मौसम विभाग की माने तो 23-24 दिसंबर से बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान सक्रिय होने की संभावना है. जिसका हल्का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है. अभी भी कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी हो रही है. दो दिन बाद यानी 18 दिसंबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इंदौर और भोपाल संभाग के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
MP Assembly election 2023 गुजरात के नतीजों ने एमपी भाजपा में भरा जोश, ऐसे हासिल करेगी भाजपा सत्ता
मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा एक बार फिर किला फतह करने की तैयारी में जी जान से जुटी हुई है. गुजरात के नजीजों ने एमपी भाजपा में जान फूंकने का काम किया है.एमपी भाजपा को गुजरात के नतीजों से काफी हिम्मत मिली है. खासतौर पर जिस तरह से आदिवासी वोटरों ने वहां पर भाजपा का साथ दिया है, उसको लेकर एमपी भाजपा का संगठन और नेताओं में काफी उत्साह है.
उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा के रूप में श्रृंगार, भगवान ने तीसरे नेत्र के दिए दर्शन
गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर धारण किया तीसरा नेत्र और आभूषण. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.
फिल्म पठान के गाने को लेकर विवाद शुरू (Film Pathan controversy increase) हो गया है. अब इस विवाद में मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस नियाज़ खान (IAS Niyaz Khan) भी कूद पड़े हैं. आईएएस नियाज़ खान ने ट्वीट कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि फिल्म पठान के गीत में दिखाए गए दृश्य बेहद आपत्तिजनक हैं. ये केवल हिंदू भाइयों के ही नहीं, बल्कि इस्लाम के भी खिलाफ है.
धार के होटल में युवती का बवाल, शिवराज के इस मंत्री को बताया रेपिस्ट, वीडियो वायरल
भोपाल के सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है (woman video viral), जिसमें एक लड़की प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है ( woman said minster rajyavardhan rapist). यह वीडियो बदनावर के होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है. जहां यह लड़की बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रूक गई थी. जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने बहस शुरू कर दी और वहां पर मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी. इतना ही नहीं दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी. उसने मंत्री को यहां तक कह दिया की वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है. इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लड़की को दत्तीगांव के बारे में अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जताई, जिस पर लडकी ने अपने मोबाइल से कुछ दिखाया, तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई.