MP Weather Update शुरू हो गया सर्दी का सितम, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में भी सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो पारे में अब लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. बच्चों और बुजुर्गों के लिए आने वाले दिन काफी मुसीबत वाले साबित होने वाले वाले हैं. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो शुक्रवार 25 नवंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पर्यटकों के लिए हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने के लिए तो बढ़िया है लेकिन यहां पारा सबसे अधिक गिरा है. अभी यहां और आस-पास के क्षेत्र में पारा 6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. सर्दियों के शुरुआती दिनों को देखते हुए यह काफी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यात्रा आज खंडवा में प्रवेश करेगी. इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में रनवे होटल से सुबह करीब 6:15 पर राहुल गांधी ने खंडवा में प्रवेश किया है.
Bharat Jodo Yatra: एमपी में पहुंच चुकी है. बड़े ही उत्साह के साथ कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत किया. धीरे-धीरे यात्रा इंदौर की ओर आ रही है, लेकिन इंदौर आने से पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है. अब इस यात्रा में एक नया विवाद जुड़ गया है. यात्रा जब इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी तो अत्यधिक समय हो जाने के कारण माता अहिल्या की प्रतिमा पर राहुल गांधी माल्यार्पण नहीं कर सकेंगे इसको लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है. बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेसियों को सद्बुद्धि देने की बात कही है.
Satpura Tiger Reserve में जल्द बढ़ेगा हाथियों का कुनबा, कर्नाटक से लाए जा रहे 5 हाथी
पर्यटन के क्षेत्र में देश दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां के घने जंगल जंगली जानवरों को अधिक पसंद आते हैं. इसीलिए यहां पर कई टाइगर रिजर्व होने के बावजूद 70 साल बाद भारत में चीतों को दोबारा बसाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी जल्द ही हाथियों का कुनबा बढ़ने जा रहा है. इसके लिए कर्नाटक से 5 हाथी टाइगर रिजर्व मटकुली लाए जा रहे हैं. अधिकारियों की माने तो यह हाथी 30 नवंबर तक मटकुली पहुंच जाएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.
सरकारी विभाग द्वारा लापरवाही की शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. कभी-कभी यह लापरवाही किसी की जान तक ले लेती हैं. ऐसी ही एक घटना उज्जैन के घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता से प्रकाश में आई है. जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो मासूमों की जान चली गई. परिजनों ने घर के पास लगे बिजली के पोल के झुकने की शिकायत एक साल पहले विभाग में की थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका नतीजा यह निकला कि बुधवार देर शाम वह पोल वहां खेल रहे दो बच्चों के ऊपर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई.