मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें - 9am madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 9:11 AM IST

Bharat Jodo Yatra: MP पहुंचे राहुल गांधी, बुरहानपुर के बोदारली गांव से शुरू की यात्रा, देखें वीडियो

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच गई है. यात्रा बुरहानपुर के बोदारली गांव से एमपी में प्रवेश की

MP Bharat Jodo Yatra: 4 दिन राहुल के साथ कदमताल करेंगी प्रियंका, पढ़िए यात्रा का पूरा खाका

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के बोदारली से प्रवेश कर गई है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी शाम को जुड़ेंगी. यह पहला मौका है जब प्रियंका गांधी भारत जोड़ा यात्रा में शामिल हो रही हैं. प्रियंका गांधी 4 दिनों तक यात्रा में पैदल चलेंगी.

MP में आज एकसाथ दो यात्राएं, आदिवासी वोट के लिए कांग्रेस-बीजेपी के अपने-अपने प्लान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in mp) बुधवार यानी आज से एमपी में शुरू हो रही है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि राहुल की यात्रा से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, वहीं दूसरी ओर यात्रा का असर जनता पर ना हो इसके लिए बीजेपी भी 23 नवंबर यानी आज से गौरव यात्रा (bjp jan jatiya gaurav yatra) की शुरूआत कर रही है.

Katni Road Accident अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, तीनों दोस्तों की घटना स्थल पर ही मौत

ठंड का सीजन शुरू हो चुका है. इसलिए राहगीरों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को. हालांकि अभी कोहरा पड़ना नहीं शुरू हुआ है, लेकिन स्मॉग के चलते दृश्यता कम हो जाती है. इस समय रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. कटनी में हुई सड़क दुर्घटना इसी की चेतावनी देती है. यहां मंगलवार देर शाम को एक बाइक पर तीन दोस्त जा रहे थे. इन्हें कटनी-दमोह मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दोस्तों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर अब ब्रांड बन गया है, प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर की समीक्षा बैठक

CM Shivraj Visit Indore: इंदौर शहर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन ( Brilliant Convention Center Program) और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है. इन्हीं तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के बारे में चर्चा की.

महाकाल के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 2.5 महीने बाद खोले गए गर्भ गृह के गेट

उज्जैन में करीब 2.5 माह बाद बाबा महाकाल (ujjain mahakaleshwar temple) के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है . मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि आम श्रद्धालु भी गर्भ गृह में बाबा के दर्शन कर सकेंगे और पूर्व की व्यवस्था का लाभ ले सकेंगे. जिसकी शुरुआत मंगलवार से कर दी गई है. पहले दिन भक्तो में उत्साह भी दिखा. 20000 दर्शनार्थियों ने सुगमता से बाबा को स्पर्श कर दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा.

बागेश्वर सरकार की कथा के लिए बदला स्कूलों का टाइम, ठंड में सुबह 7:30 का समय, DEO ने जारी किया आदेश

अशोकनगर में 24 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा होनी है. (Shrimad Bhagwat Katha Ashoknagar) कथावाचन बागेश्वरधाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे (Dhirendra Krishna Shastri). बुधवार को यहां भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी. इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा शुरु होने से पहले स्कूलों की 11 बजे तक छुट्टी रहेगी.

Elephant Attacks: मंडला में जंगली हाथियों का कोहराम, गांव उजाड़े, ग्रामीणों का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

मंडला जिले के गांवों में हाथियों के झुंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. (mandla Terror of wild elephants) खासकर रात के समय में ग्रामीण भय के साये में जीते हैं. उनके पास हाथियों को भगाने के लिये ना ही टॉर्च और ना ही पटाखे होते हैं. दिन के समय तो ग्रामीण किसी तरह हाथियों से लोहा ले लेते हैं. लेकिन रात में हाथियों के आतंक के बीच 3 परिवार के बच्चों सहित 17 लोग कच्चे मकान में फंस गए. इन्हें वन कर्मियों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

Prem Rashifal 23 November 2022: आज पार्टनर से मिल सकता है कोई सरप्राइज, खुशनुमा रहेगी लव-लाइफ

Prem Rashifal 23 November 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे.

Wednesday Jyotish Guru Rashifal: कहीं ये आपका राशिफल तो नहीं, इन तीन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

आज जिन तीन लकी राशिफल की बात करने जा रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, क्योंकि इन तीनों हो राशि के जातकों का उत्तम समय रहने वाला है हर क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. जानिए क्या कहता है इनका आज का ज्योतिष शास्त्र...[Wednesday Jyotish Guru Rashifal]

ABOUT THE AUTHOR

...view details