भोपाल। जिस कोरोना वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह आज राजधानी भोपाल में पहुंच गई है. शहर में बनाए गए संभागीय वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिसमें करीब 94 हजार डोज है, सुरक्षित तरीके से स्टोर कर दी गई है. यहीं से प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन भेजा जाएगा.
वैक्सीन क्रांति का शुभारंभ: भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप - corona vaccine in bhopal
राजधानी भोपाल का इंतजार खत्म हो गया है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है और इसमें करीब 94 हजार डोज है. साथ ही आज शाम इंदौर भी vaccine revolution का गवाह बन जाएगा. यहां भी वैक्सीन की खेप 4.15 मिनट पर आ जाएगी जिसमें 15 हजार से ज्यादा डोज होंगे.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
इंदौर शाम 4 बजे के बाद पहुंचेगी वैक्सीन
इंदौर में मुंबई से 15 हजार वैक्सीन की डोज के साथ शाम 4.15 मिनट पर प्लेन की लैंडिंग होगी. ग्वालियर में रेफ्रिजरेटर वैन के जरिए 10 हजार 950 डोज भेजे जाएंगे.
Last Updated : Jan 13, 2021, 1:25 PM IST