भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक-2017 परीक्षा में मेरिट में चयनित 91 महिला परीक्षार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्राध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
MP लोक सेवा आयोग से चयनित 91 टॉपर सहायक प्राध्यापक नियुक्त - education Department
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक-2017 की 91 टॉपर महिला परीक्षार्थियों को सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया है. उच्च शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित 91 टॉपर सहायक प्राध्यापक नियुक्त
सहायक प्राध्यापक के पद पर रसायन शास्त्र विषय में 9 चयनित महिलाओं की नियुक्ति की गई है. वनस्पति शास्त्र में 6, राजनीति शास्त्र में 3, प्राणी शास्त्र में 3, गणित में 3, अर्थशास्त्र में 8, विधि में 3, समाज शास्त्र में 6, मनोविज्ञान, संस्कृत, उर्दू, तथा आर्गनिक रसायन में एक-एक, भूगोल में 10, इंग्लिश में 7, इतिहास में 6, भौतिक शास्त्र में 9, वाणिज्य में 4 और हिन्दी विषय में 8 परीक्षार्थियों को सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है