भोपाल।पीएम मोदी का एमपी को गिफ्ट और चुनावी प्लान... ये इत्तेफाक नहीं था. लेकिन जब मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए बमुश्किल दो साल बाकी रहे. पीएम मोदी ने एमपी को उन खास राज्यों में शुमार कर लिया, जिन पर पीएम मोदी की मेहरबानियां भरपूर मिलीं. शुरुआत 2021 में रानी कमलापति स्टशन के उद्घाटन के साथ हुई. देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन जिसे पीएम मोदी ने जनता को समर्पित किया.
एमपी को पीएम का रिटर्न गिफ्ट :.चीते नामीबिया से 70 साल बाद लाए जा रहे थे. लेकिन जब उनकी बसाहट की बात आई तो तलाश एमपी पर जाकर खत्म हुई. हालांकि इसके पहले चीतों के अनुकूलन को लेकर सर्वे भी किया गया था. देश के करीब 10 क्षेत्रों का दौरा किया गया. लेकिन तलाश खत्म हुई एमपी के पालपुर कूनो में आकर. जहां 750 वर्ग मीटर जगह नामीबिया से आए चीतों की दी गई. चीतों और शावकों की मौत के बाद अब भले ये प्रयोग असफल होता दिख रहा है. लेकिन पीएम मोदी की सालगिरह 17 सितम्बर 2022 को देश और दुनिया की निगहों में था एमपी. जब पालपूर कूनो में नामीबिया से आए चीते छोडे़ गए थे. इसे पीएम की एमपी को बर्थ डे की रिटर्न गिफ्ट बताया गया.
राष्ट्र को समर्पित किया महाकाल लोक :महीने भर बाद ही फिर पीएम एमपी के दौरे पर आए. इस बार उन्होंने काशी की तरह महाकाल को विराट स्वरूप में देश को समर्पित किया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बने महाकाल लोक को पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया. एक तरीके से महाकाल काशी से समकक्ष खड़ा हो गया. हिंदुत्व के एजेंडे पर देश के लिए तो ये बड़ी सौगात थी ही. चुनाव के डेढ़ साल पहले एमपी के मालवा-निमाड़ का माहौल बदलने भी बड़ा ईवेंट था. इसी प्रकार वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी. अप्रैल महीने में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम भी भव्य था. ये एक और संदेश पीएम का कि सौगात दिए जाने के मामले में एमपी पहली पंक्ति में खड़ा हुआ है.