मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सीएम राइजिंग स्कूल' के तहत MP में खुलेंगे स्कूल, निजी स्कूलों जैसी होंगी सुविधाएं

मध्यप्रदेश सरकार 'सीएम राइजिंग स्कूल' के तहत प्रदेशभर में 9 हजार 920 एक्सीलेंस स्कूल खोलेगी. जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इन स्कूलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होगी.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Feb 3, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:44 AM IST

भोपाल। स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. 'सीएम राइजिंग स्कूल' के तहत प्रदेश में 9 हजार 920 एक्सीलेंस स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं होंगी. यह स्कूल ब्लाॅक स्तर और जिला स्तर पर संचालित किया जाएगा. शिवराज मंत्रीमंडल की बैठक के दौरान इसका प्रजेंटेशन किया गया. बैठक में तय किया गया कि अगले सत्र से प्रदेश में 313 सर्व सुविधायुक्त स्कूल खोले जाएंगे. यह स्कूल हर ब्लाॅक और जिला स्तर पर होंगे और इनमें नर्सरी से 12 तक कि कक्षाएं होंगी.

सीएम की बैठक

स्कूल आने के लिए मिलेगी बसों की सुविधा
इन में सर्व सुविधायुक्त स्कूलों में आसपास के 20 से 25 किलोमीटर दायरे के बच्चों को बसों से स्कूल लाया जाएगा. बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. स्कूल में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद के तमाम संशाधन होंगे. इन स्कूलों के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया जाएगा. इन स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति मौजूदा टीचर्स और नई भर्ती से की जाएगी. इन स्कूलों की गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

स्कूली छात्र

गृह मंत्री का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया है कि प्रदेश में कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा. बल्कि अब 9 हजार 920 नए स्कूल खोले जाएंगे. स्कूलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होगी. प्रदेश के बच्चे पढ़ाई के मामले में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बच्चोंं से मुकाबला कर सके, इसलिए 'सीएम राइजिंग स्कूल' खोले जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details