भोपाल| शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही परिवहन बसों को बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से लोगों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब एक बार फिर से शहर में लोग फ्लोर बसों को शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है. प्रदेश सरकार के गृह विभाग के आदेश के पूरे 12 दिन बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बीसीएलएल ने 3 सितंबर से लो फ्लोर बसों को चलाने का फैसला कर लिया है.
शासन ने 19 अगस्त को सामान्य रूप से पूरे प्रदेश में बसों का संचालन करने का आदेश जारी किया था. फिलहाल बीसीएलएल द्वारा शहर के 2 मार्गों पर 9 बसों का संचालन किया जाएगा. इससे लोगों को परिवहन व्यवस्था की सुविधा मिल सकेगी. इससे पहले बीसीएलएल ने कोरोना से बचाव के लिए 10 दिन के लॉकडाउन के पहले बसों को चला कर देखा था.
लॉकडाउन होने के बाद बसों का संचालन बंद हो गया था. उस समय सिर्फ़ 30 फ़ीसदी ही यात्री मिल रहे थे. अब सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए बसें चलाई जाएंगी. यात्रियों को बिना मास्क के नहीं बिठाया जाएगा. बसों को सैनेटाइज भी लगातार किया जाएगा, कांटेक्ट लेंस टिकटिंग सर्विस लागू की जा रही है जिसके तहत बस कार्ड, मोबाइल टिकटिंग, सुपर 7 प्लान व यूपीआई सहित क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट लिया जा सकेगा.
बीसीएलएल के द्वारा जानकारी दी गई है कि अभी एसआर (1 ) चिरायु अस्पताल, भैंसा खेड़ी से बैरागढ़, चीचली कोलार व न्यू मार्केट की ओर चलाई जाएगी. इसके अलावा एसआर(1 ) ए, चिरायु अस्पताल से बैरागढ चीचली एवं वल्लभ भवन तक चलाई जाएगी. मार्ग पर बसों का संचालन 3 सितंबर से शुरू हो जाएगा. सवारियां ज्यादा संख्या में मिलने पर अन्य मार्गों पर भी बसें चलाई जा सकती हैं, फिलहाल 3 सितंबर से बसों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बसों की साफ सफाई की जा रही है एवं सभी बसों को सैनेटाइज भी किया जा रहा है, इसके अलावा बसों का संचालन करने वाले ड्राइवर एवं सहयोगी को भी स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का पालन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.