मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिजली गिरने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 लोगों की मौत

By

Published : Jun 2, 2021, 3:30 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 6:38 AM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. चक्रवात गुजरने के बाद से ही पूर्वांचल में उमस और गर्मी थी. दोपहर में काले बादलों के साथ तेज हवाओं के साथ हुई. उसके बाद यह हादसा हुआ.

concept image
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मंगलवार को तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में दोपहर बाद अचानक मौसम के बदलने से तेज हवाएं चलने लगीं. गरज-तरज के साथ भारी बारिश से लोग सहमे रहे. बिजली गिरने से जौनपुर में भी दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बुरी तरह झुलस गए.

नारायण त्रिपाठी ने बाबा रामदेव पर साधा निशाना, दर्ज होनी चाहिए FIR

दोपहर 12 बजे के बाद तक आसमान में बादल छाने लगे और तेज तूफान के साथ घनघोर बारिश हुई और कुछ इलाकों में दोपहर दो बजे तक धूप भी खिल गई. मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक यह प्री मानसूनी बारिश लोकल हीटिंग की वजह से हुई है. यास चक्रवात गुजरने के बाद से ही पूर्वांचल में उमस और गर्मी थी. दोपहर में काले बादलों के साथ तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश की वजह से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई.

Last Updated : Jun 2, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details