भोपाल/भीलवाड़ा।राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटा राजमार्ग पर बिगोद के पास सोमवार रात कोटा की तरफ से आ रही बस ओवरटेक करने के चक्कर में जीप से टकरा गई, इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दोनों वाहनों में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल मंदसौर जिले के संधारा गांव रहने वाले हैं.
इस हादसे के बाद भीलवाड़ा कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाने और घायलों के उपचार के लिए अस्पताल के पीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.