भोपाल| देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान तय किए गए नियमों का पालन ना करते हुए कई विदेशी जमातीयों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें राजधानी भोपाल में भी कई विदेशी जमाती पकड़े गए थे. इन सभी जमातियों द्वारा अपनी जानकारी को छुपाई गई थी. यहां तक की प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों को बंद किए जाने के नियम का भी पालन नहीं किया गया था.
म्यानमार के 9 विदेशी जमातियों को हुई सजा, पहचान छुपाकर रहने का है आरोप - भोपाल न्यूज
भोपाल में म्यानमार के 9 विदेशी जमातियो को न्यायालय ने अपराध स्वीकार करने पर सजा दी है. न्यायालय की कार्रवाई तक कारावास में रहने की सजा के साथ और जुर्माना लगाया है.
भोपाल पुलिस के द्वारा ऐसे ही कई विदेशी जमातीयों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को न्यायालय के समक्ष म्यानमार से आए 9 विदेशी जमातीयों को न्यायालय के द्वारा सजा सुनाई गई है. इसके अलावा उन्हें जुर्माने से भी दंडित किया गया हैं. इसके साथ ही इन सभी आरोपियों पर 7 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
न्यायिक मजिस्ट्रेट पुष्पक पाठक के न्यायालय में म्यानमार के 9 जमाती मेहमूद तुममिनलत, आरिफ हसन, ए.अब्बास, खिनऊ, म्योमिन ऊ, आंगख्यो ऊ, आंगन्यांग ऊ, प्याये फ्यू आंगए, तुनतुन को गुरूवार को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया था. इन सभी आरोपियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है. इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा इन सभी 09 विदेशी जमातियों को कोर्ट की कार्रवाई समाप्त होने तक की सजा सुनाई गई है.