मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Second Wave of Covid:एक दिन में 8,970 नए केस, 84 की मौत - Covid News

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 13, 2021, 6:31 AM IST

Updated : May 13, 2021, 2:22 PM IST

14:16 May 13

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना कर्फ्यू का आकलन किया जाएगा कि किस तरह से इसे वापस लिया जाए. अभी फौरन कहीं पर भी कर्फ्यू वापस लेने का निर्णय नहीं लिया गया है. फिर भी स्थिति का आंकलन किया जाएगा. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.   

14:01 May 13

कोरोना पीड़ितों का सरकार ने थामा हाथ: बेसहारा हुए परिवारों को हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. कोविड संक्रमण से बेसहारा हुए बच्चों, परिवारों की चिंता अब शिवराज सरकार करेगी. बेसहारा परिवारों को पेंशन, नि:शुल्क राशन, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बना गया है. कोरोना महामारी में कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है. कई परिवार ऐसे हैं जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन चुके हैं. कुछ परिवार ऐसे हैं जिनमें मासूम बच्चे, बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ चुका है. ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या सामने आ चुकी है और इसलिए राज्य सराकर ने यह फैसला किया है.

13:57 May 13

CM शिवराज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ले रहे बैठक

बैठक ले रहे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित हुई है. बैठक में सर्वसम्मति से कोविड से बचाव और उपचार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. 

06:32 May 13

CM शिवराज सिंह का आज शहडोल और रीवा दौरा

शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल और रीवा जिलों के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे और स्थानीय स्तर के उपायों का फीडबैक भी लेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री, संभागीय स्तर के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

06:30 May 13

हेल्थ बुलेटिन

06:16 May 13

एक दिन में 8,970 नए केस, 84 की मौत

हेल्थ बुलेटिन

मध्य प्रदेश में 8,970 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 7,00,202 हो गई है. एक दिन में कोरोना संक्रमित से 84 मरीजों की मौत हुई है, इसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,679 हो गया है. 10,324 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब तक प्रदेश में 5,83,595 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,09,928 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : May 13, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details