भोपाल।कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी चपेट में आने से कई लोग प्रभावित हो चुके हैं. हालांकि इस बीमारी से ठीक हुए कई मरीज वापस अपने घर भी लौट चुके हैं. इसी कड़ी में राजधानी में एक बार फिर से रिकवरी रेट बढ़ने लगा है, जहां 5 अगस्त यानी बुधवार को कुल 89 स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
टीबी अस्पताल से स्वस्थ हुए 10 मरीज
कोविड-19 केयर सेंटर से 89 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. टीबी हॉस्पिटल से पहली बार 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत मौजूद रहे. डिस्चार्ज करने से पहले मंत्री और पीएस ने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली.
चिरायु से 70, तो शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 9 मरीज हुए ठीक
इसके अलावा चिरायु अस्पताल से स्वस्थ हुए 70 और शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से ठीक हुए 9 मरीजों को वापस अपने-अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. इन सभी मरीजों को जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है. साथ ही 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है.