मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से COVID19 महामारी की रोकथाम के संबंध में प्रदेश के सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के प्रशासकीय समिति के प्रधान एवं सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं.
MP: 4,952 न्यू कोविड केसेस, 88 पेशेंट की मौत - मध्य प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट
11:16 May 21
CM शिवराज सिंह प्रशासकीय समिति के प्रधान और सदस्यों को कर रहे हैं संबोधित
06:37 May 21
मध्य प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट, लेकिन मौत के मामले स्थिर
मध्यप्रदेश में 4,952 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,52,735 हो गई है. कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है. वहीं कुल मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,315 हो गया है. 9,746 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,72,695 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 72,725 मरीज एक्टिव हैं.
यदि हम प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के कोविड केसेस की बात करे तो सबसे कम मामले ग्वालियर में आए हैं. ग्वालियर में 135 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,921 हो गई है. जबकि ग्वालियर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ग्वालियर में कुल 504 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसके साथ ही इंदौर में सबसे ज्यादा 1,072 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,42,672 हो गई है. इसके साथ ही 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,286 मरीजों की मौत हो चुकी है.