मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में 87 पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा, इंदौर में सबसे ज्यादा - 87 Corona virus infection figures

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, भोपाल, इंदौर खरगोन समेत सभी जगहों पर आज कोरोना के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. वही कुछ की स्थिति पूरी तरह ठीक है. जिन्हें एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

87-corona-virus-infection-figures-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में 87 हुआ कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा

By

Published : Apr 1, 2020, 10:17 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 87 मामले अबतक सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर के हैं जिनकी संख्या 64 हो चुकी है. वहीं आज प्रदेश के खरगोन में एक नया मामला सामने आया है.

मध्यप्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ.पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 87 लोग संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. जिनमें सबसे अधिक इंदौर के हैं, वहीं अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से ग्रसित लगभग 8 लोगों की स्थिति पूरी तरह ठीक है, 2 से 3 दिन में उनकी 14 दिन की अवधि पूरी हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होने बताया कि अन्य मरीजों की भी हालत स्थिर है, उम्मीद है जल्द ही उन्हे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

वही खरगोन में भी आज एक नया मामला सामने आया है, पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है ताकि मरीज के परिजनों या आस पड़ोस में संक्रमण की संभावना ना रहे. प्रमुख सचिव सचिव ने लोगों से अपील की है कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि जांच या कार्रवाई के समय कोई दिक्कत न हो.

वहीं देर शाम इंदौर में एक नया मामला सामने आया जो कि एक महिला चिकित्सक का है.
चिकित्सक का जांच सैंपल एम्स भोपाल भेजे गए थे. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, महिला चिकित्सक के संपर्क में आए करीब 20 लोगों की भी जांच की जाएगी.

वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के कुल 211 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 115 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. अब तक राजधानी में 4 सैम्पल पॉजिटिव हैं और 5 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं आज 5 नये सैम्पल भेजे गये हैं, इन्हें मिलाकर 87 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details