भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 137 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8420 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 364 हो गया है, अब तक प्रदेश में 5221 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2835 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी में 8420 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 364 की मौत - corona spread in mp
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 137 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8420 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है.
इंदौर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3570 हो गई है, इंदौर में 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 138 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 39 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2029 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1403 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं भोपाल में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1531 हो गई है, जबकि भोपाल में एक मरीज की मौत हुई है. भोपाल में मंगलवार को 79 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 60 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1042 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 429 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.