मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तबलीगी जमात में गए मध्यप्रदेश के 82 लोगों की हुई पहचान, आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

दिल्ली में आयोजित इस्लामिक सम्मेलन (तबलीगी जमात) में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के 107 लोगों में से 82 की पहचान कर ली गई है और उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

82-people-identified-wh0-join-tabligi-jamaat-in-nizmuddin
मध्यप्रदेश से तबलीगी जमात में गए 82 लोगों की हुई पहचान

By

Published : Apr 1, 2020, 3:01 PM IST

भोपाल|दिल्ली में आयोजित इस्लामिक सम्मेलन (तबलीगी जमात) में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के 107 लोगों में से 82 की पहचान कर ली गई है और उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है. वहीं शेष लोगों की तलाश जारी है.

तबलीगी जमात में 107 लोग हुए थे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार की सुबह संवाददाताओं से कहा, दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद 107 लोग राज्य में आए थे. ये लोग भोपाल, विदिशा, रायसेन, शाजापुर अलग-अलग जिलों में आए. जिनमें सबसे ज्यादा लोग भोपाल आए है. प्रशासन इन लोगों की खोज कर रही है.

82 लोगों को रखा जाएगा आइसोलेशन में

सीएम शिवराज ने बताया कि अब तक राज्य में ऐसे 82 लोगों का पता कर लिया गया है, जो दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इन सभी को आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. अभी 82 लोगों के अलावा जो लोग शेष रह गए है उनकी तलाश जारी है. सीएम ने कहा दिल्ली में जो संक्रमण फैला है वह गंभीर मसला है.

इंदौर की सीमाओं को किया सील

इंदौर के हालात की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कोरोना के खिलाफ राज्य में जंग जारी है. पूरे प्रदेश को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया हैं. जहां तक इंदौर की बात है, पूरी तरह सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां के कुछ हिस्सों में मुहल्लों विशेष में इस वायरस का संक्रमण बहुत ज्यादा फैला है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जारी किए निर्देश

पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक को जारी निर्देश में कहा था कि हाल ही में दिल्ली के निजामुददीन कॉलोनी स्थित तबलीगी मकरज की स्थानीय लोगों ने यात्रा की थी. अन्य राज्यों में वे कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है, जिन्होंने तबलीगी मरकज की यात्रा की थी. इन स्थिति में भोपाल से यात्रा पर गए कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.

यात्रा करने वाले शेष 36 लोगों की सूची जारी

पुलिस मुख्यालय ने ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन और आइसोलशन में रखने की हिदायत दी है, जिन्होंने तबलीगी मरकज की यात्रा की है. इसके साथ ही उन 36 लोगों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है, जो इस धार्मिक सम्मेलन में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details