मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, सीएम शिवराज करेंगे विद्यार्थियों से सीधा संवाद

'प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना' के तहत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को लैपटाॅप खरीदने के लिए 25 हजार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.

cm shivraj singh
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Sep 25, 2020, 7:24 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज 'प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना' के तहत लैपटॉप की राशि वितरण करेंगे. कक्षा 12वीं में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 40 हजार 436 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 -25 हजार रुपए की राशि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रॉसफर की जाएगी. 'राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम' के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा एक क्लिक से विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की राशि भेजी जाएगी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे.


मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे मिंटो हॉल से ऑनलाइन राशि का ट्रांसफर करेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण 10-10 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में आमंत्रित किया जाएगा. यहां जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि, 'राशि वितरण कार्यक्रम' हर साल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया जाता था, जिसमें प्रदेशभर से सम्मानित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित भी किया जाता था, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ही यह राशि वितरित की जाएगी. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी समस्त जिलों में आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details