भोपाल: नेहरू नगर में 8 साल की मासूम के अपहरण और हत्या के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के साथ रेप करने के बाद मुंह और गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित घोषित किया है.
आरोपी मासूम बच्ची के पड़ोस में ही किराए से रहता था. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी. आरोपी की लोकेशन मक्सी खंडवा और उज्जैन के आसपास मिल रही है. पुलिस ने मामले में एक ही आरोपी का दावा करते हुए जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
लड़की की तलाश में लपारवाही बरतने पर पुलिस पर भी गाज गिरी है. 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर संवेदनशील मामले में लापरवाही बरतने के आरोप हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों पर शिकायत के बाद भी देरी से आने और गुटका पाउच मांगने के आरोप लगाए थे. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हा गई थी। मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जिसमें उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वालों में एक एएसआई देव सिंह के अलावा दो हवलदार और चार सिपाही हैं. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी देरी से पहुंचे थे. गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आरोपी की पहचान कर उनके संबंध में सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही करीब 20 थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. आरोपी कुछ समय पहले ही भोपाल काम की तलाश में आया था और घटना स्थल के पास ही रहता था.