मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के बाद भोपाल में मासूम की रेप के बाद हत्या, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मंत्रियों ने कही ये बात - क्राइम'

अलीगढ़ के बाद राजधानी भोपाल में मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई. जिसके बाद 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है.

भोपाल में मासूम के रेप के बाद मंत्रियों ने दिए बयान

By

Published : Jun 9, 2019, 5:03 PM IST

भोपाल| यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद जघन्य तरीके से की गयी हत्या के बाद राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में आठ साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई. जिसके बाद 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, गृह मंत्री बाला बच्चन कह रहे हैं कि पुलिस की ओर से लापरवाही नहीं बरती गई है. घटना की जानकारी लगते ही तुरंत कार्रवाई की गई है.

भोपाल में मासूम के रेप के बाद मंत्रियों ने दिए बयान

बर्खास्त किये गये 6 पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक कॉन्स्टेबल और 4 सिपाही शामिल हैं, जबकि आरोपी विष्णु अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी खंडवा का रहने वाला है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम खंडवा रवाना हो गई है.

कानून मंत्री बोले लापरवाही पर होगी कार्रवाई

इस मामले में प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर मासूम के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. उनका कहना है कि जो भी पुलिस की तरफ से लापरवाही हुई है, उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इस पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details