भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में अब तक यूके वैरियंट के आठ कोरोना मरीज मिले हैं और उनका इलाज जारी है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की स्थिति को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किए जा रहे संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए बिना आर्थिक गतिविधियों को बंद किए इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
ग्वालियर और जबलपुर में रात्रि 10 से प्रातः छह बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, सागर और उज्जैन में कोरोना के प्रकरण मिले हैं. इनमें भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बचाव के उपायों का सख्ती से पालन कराने और जागरूकता अभियान के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के अन्य 42 जिलों में न्यूनतम प्रकरण हैं. किसी भी जिले में प्रकरण की संख्या दस से अधिक नहीं है.