भोपाल/मोरबी। गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है.सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें मोरबी-कांडला बायपास के नजदीक यह हादसा हुआ है.मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
दीवार गिरने से गुजरात के मोरबी जिले में मध्यप्रदेश के आठ लोगों की मौत - भोपाल,
गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात में मोरबी-कांडला बायपास के नजदीक 25 वारिया इलाके में दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ. राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते देश के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं.
वहीं इस बारे में सरकार ने कहा है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 18 और 11 दल लोगों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये हैं. भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के 30 गेटों में 26 खोल दिये गये थे.