मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों का अपहरण, मामले की जांच में जुटी पुलिस - गोविंदपुरा थाने से बच्ची गायब

भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों के लापता होने की खबर है. बच्चों में सात नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. सभी नाबालिग शहर के अलग-अलग थानों से गायब हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

8 kidnappings within 24 hours in Bhopal
भोपाल मे 24 घंटे के अंदर 8 अपहरण

By

Published : Feb 23, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 3:03 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने की बड़ी वजह गायब हुए बच्चों में से सात नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. सभी नाबालिग शहर के अलग-अलग थानों से गायब हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

भोपाल मे 24 घंटे के अंदर 8 अपहरण

गोविंदपुरा थाने से 16 साल की बच्ची गायब है, तो पिपलानी थाने से 13 साल की नाबालिग लड़की गायब बताई जा रही है. वहीं अवधपुरी थाने से 16 साल की नाबालिग, एमपी नगर से 12 साल की नाबालिग लड़की, कोतवाली थाना इलाके से 17 साल की नाबालिग और 13 साल की बच्ची गायब है. साथ ही छोला मंदिर थाने से 17 साल की नाबालिग लड़की गायब बताई जा रही है. इसके अलावा शाहजहांनाबाद से एक नाबालिक लड़का गायब है.

इस पूरे मामले पर भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि एक मामले में अभी पता चला है कि नाबालिग लड़की परिजन के साथ ही कहीं गई है .बाकी मामलों में भी शंका जताई जा रही है कि वह अपने किसी परिचित के साथ कहीं गई है..पुलिस सभी को लगातार ढूंढ रही है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details