मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 15 मई के बाद नहीं होगी कोरोना टीकों की कमी- नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 4 हजार 981 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके हैं, जबकि एक लाख 50 हजार वैक्सीन अभी प्रदेश सरकार के पास हैं. ये बात रा ज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताई है.

नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 7, 2021, 7:16 AM IST

भोपाल।प्रदेशसरकार का मानना है कि अब संक्रमण की स्थिति मे सुधार आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 12421 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 12965 लोग ठीक होकर घर गए. यहां अब रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन बेड में भी दो फीसदी की कमी आई है. अस्पतालों में भी बेड आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा


17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज

15 मई तक आ जाएंगे 8 लाख डोज- मिश्रा

राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम सफलता पूर्वक जारी है. उन्होंने कहा कि 45 प्लस वालों को 83 लाख 47 हजार डोज लग चुके हैं. अभी हमारे पास 6 लाख 35 हजार डोज हैं. इसके अलावा 8 लाख डोज 15 मई तक आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 4 हजार 981 डोज लग चुके हैं. एक लाख 50 हजार वैक्सीन अभी प्रदेश के पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details