भोपाल।मध्यप्रदेश में देर शाम 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को स्थानांतरित कर दिया गया है. एमपी कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.
इन आईएएस के बदले गए विभाग
भोपाल।मध्यप्रदेश में देर शाम 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को स्थानांतरित कर दिया गया है. एमपी कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.
इन आईएएस के बदले गए विभाग
1996 बैच के करलिन खोगवार देशमुख का तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग से स्थानांतरण कर आयुष विभाग सहित सहायक आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथिक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
2004 बैच के लोकेश कुमार जाटव को राज्य शिक्षा केंद्र और पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मुक्त कर विपणन बोर्ड में आयुक्त सहित मंडी मध्य प्रदेश के साथ ही प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
धनराज जीएस 2009 बैच के आईएएस को कौशल विकास मध्यप्रदेश के पद से मुक्त कर राज्य शिक्षा केंद्र और उपसचिव बनाया गया है.
2000 बैच के संदीप यादव को प्रबंधक संचालन कृषि विपणन बोर्ड का सह आयुक्त मण्डी के पद से स्थानांतरण कर उज्जैन सम्भाग का आयुक्त बनाया गया है.