मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panchayat Election MP 2022 : पंचायत चुनाव में 78 फीसदी वोट पड़े, बारिश में छाता-तिरपाल लेकर पहुंचे वोटर्स, तस्वीरों में देखें माहौल - बारिश में छाता तिरपाल लेकर पहुंचे वोटर्स

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई. शुक्रवार को राज्य में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हुआ.इस चरण में कुछ स्थानों पर विवाद की स्थितियां बनीं, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश मतदाताओं को नहीं डिगा सकी. मतदाता छाता और तिरपाल लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदाता बारिश में भीगते रहे लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ.

Panchayat Election MP 2022
छाता लेकर वोट करने पहुंचे

By

Published : Jul 9, 2022, 3:09 PM IST

भोपाल।त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तीसरे और अंतिम चरण में सभी 92 विकासखण्डों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. शुक्रवार रात आठ बजे तक मिली सूचनाओं के मुताबिक 78 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें 79 प्रतिशत महिला, 78 प्रतिशत पुरुष और 11 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं.

पंचायत चुनाव में 78 फीसदी वोट पड़े

सरपंच चुनाव की काउंटिंग हुई :मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ. सरपंचों के नतीजे मौके पर ही घोषित कर दिए गए ,जबकि जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे. राज्य के कुछ स्थानों से मतदान के दौरान नोकझोंक होने और विवाद की स्थितियां बनने की सूचनाएं आई हैं, मगर किसी भी स्थान पर हिंसा होने की जानकारी नहीं है.

मतदान के लिए उत्साह, लंबा इंतजार
पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया

सीएम शिवराज ने जैत में डाला वोट :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अपने गृह ग्राम जैत में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केन्द्र में मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, उनके पुत्र कार्तिकेय और कुणाल मैं भी वोट डालकर अपने मतदान का प्रयोग किया.

मकादन का उत्साह
सीएम शिवराज ने जैत में डाला वोट

जैत में जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट :उल्लेखनीय है कि ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है. इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गये हैं. ग्राम जैत से बुधनी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 से जनपद सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है. केवल जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान हुआ. मुख्यमंत्री चौहान ने केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया.

छाता लेकर वोट करने पहुंचे
पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया

MP Panchayat Election 2022: कमलनाथ और नकुल नाथ के वोट नहीं डालने पर BJP ने साधा निशाना, सीएम शिवराज ने कही ये बात

छाता-तिरपाल लगाकर वोट डालने पहुंचे मतदाता :पूरे प्रदेश में मतदान में मतदाताओं का उत्साह दिखा और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिली. बारिश में भी मतदाता छाता तिरपाल लगाकर मतदान केंद्रों के सामने कतार में खड़े दिखाई दिए. कई मतदान केंद्रों पर वाटर प्रूफ पंडाल लगे. कुछ मतदान केंद्रों पर पंडाल नहीं लगे होने के बाद भी मतदाता छाता- तिरपाल की मदद से मतदान करने के लिए लाइन में खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details