भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ चार अधिकारी व कर्मचारियों को वीरता पदक एवं 20 अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2023 के राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है, पदकों का वितरण अगले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्त 2024 को किया जाएगा.
4 पुलिस अधिकारियों को वीरता के लिए पुलिस पदक:पुलिस का वीरता पदक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (1BAR), उप निरीक्षक रामपदम शर्मा (1BAR), सहायक उप निरीक्षक आशीष शर्मा तथा आरक्षक रमेश विश्वकर्मा को देने की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओएसडी ए.साईं मनोहर, पुलिस उपायुक्त मनीष कपूरिया एवं निरीक्षक इंदौर, अशोक कुमार रघुवंशी को देने की घोषणा की गई है.