77th Independence Day: भोपाल में CM शिवराज ने फहराया तिरंगा, बोले-भारत हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है - bhopal latest news
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भोपाल के लाल परेड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
सीएम शिवराज का भाषण
By
Published : Aug 15, 2023, 10:36 AM IST
|
Updated : Aug 15, 2023, 4:24 PM IST
सीएम शिवराज का भाषण
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया. CM शिवराज का अपने संबोधन में प्रदेश व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने अपने भाषण में कहा कि ''आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. पिछले 5 वर्षों में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है.''
भोपाल की लाल परेड मैदान पर हुए ध्वजारोहण समारोह में लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र मध्य प्रदेश के डीजीपी और उनकी बेटी भी रहीं. दरअसल मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना मंच पर मौजूद थे और उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना सीएम के सामने से गुजरने वाली परेड का नेतृत्व कर रही थी, इस दौरान बेटी ने मंच के समीप आकर पिता को सैल्यूट किया तो पिता ने भी उसका जवाब सेल्यूट कर दिया.
मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना मंच पर मौजूद थे और उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना
बेटियाँ और महिलाएँ सशक्त बन रहीं:सीएम शिवराज ने कहा ''मध्यप्रदेश, जहाँ विकास का हर क्षेत्र में प्रवेश हो रहा है और विकास में हर वर्ग का समावेश भी. जहाँ पढ़ाई भी मिल रही है और दवाई भी. जहाँ कुशासन के ढर्रे को बदल दिया गया है और सभी तरह के माफिया को कुचल दिया गया है. जहाँ बेटियाँ और महिलाएँ सशक्त बन रही हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि पहले मुग़ल और अंग्रेजों के आक्रमण हुए, पर भारत ने अपनी नींव को नहीं छोड़ा. पहले हमारी आर्थिक विकास दर 0.10 प्रतिशत थी अब 16 प्रतिशत से अधिक है. Mp में 5 मेडिकल कॉलेज थे अब 24 हैं. आज भी भूले नहीं भूलती ये बात, कि अखण्ड भारत के टुकड़े हुए थे. 370 धारा खत्म कर एक देश एक निशान के संकल्प को पीएम मोदी ने पूरा किया है.
बिना छत के नहीं रहेगा कोई गरीब: CM शिवराज ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में कोई गरीब बिना छत के नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनेगी, जिसमें गरीबों को मकान मिलेगा.'' उन्होंने कहा कि ''आईटी के क्षेत्र में 5 लाख रोजगार के अवसर होंगे. मेडिकल ओर इंजीनियरिंग में जाने वाली लाडली बेटियों की फीस सरकार भरेगी. लाड़ली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश की 45 लाख 50 हजार से अधिक बेटियों को लखपति बना दिया है. लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़के और लड़की में होने वाले सामाजिक भेदभाव को मिटाने में सफल रही है. निरन्तर बेहतर होता लिंगानुपात इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है.''
दूर-दूर से पानी लाने की झंझट से मुक्ति दिलाई: CM शिवराज ने कहा ''ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 52% से भी अधिक घरों का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिलाया गया है. एक ओर जल जीवन मिशन के माध्यम से लाखों बहनों को कष्ट झेलकर दूर-दूर से पानी लाने की झंझट से मुक्ति मिल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए उन्हें रसोई घर में धुएं से भी मुक्ति मिली है.'' CM ने आगे कहा कि ''दूसरी सामाजिक क्रांति है - महिला सशक्तीकरण की क्रांति. करोड़ों माताओं-बहनों एवं बेटियों के सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण के लिए जो कार्य मध्यप्रदेश की सरकार ने किए हैं, उनके बलबूते पर मध्यप्रदेश महिला कल्याण में देश का एक मॉडल राज्य बन गया है.''