Independence Day 2023: MP में स्वतंत्रता दिवस की धूम, CM शिवराज भोपाल में तो नए जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे तिरंगा, देखें लिस्ट - cm shivraj hoist tiranga in bhopal
स्वतंत्रता दिवस का समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मोती लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. बाकी अन्य जिलों में मंत्रियों, राज्य मंत्रियों के साथ कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे. कौन कहां ध्वजारोहण करेगा, यहां देखिए...
मध्य प्रदेश ध्वजारोहण 2023
By
Published : Aug 14, 2023, 12:55 PM IST
भोपाल। मध्यप्रदेश में 77वां स्वतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. यह पहला मौका होगा जब स्वतंत्रता दिवस पर परेड का कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के स्थान पर लाल परेड ग्राउंड के मुख्य मैदान पर होने जा रहा है. अभी तक गणतंत्र दिवस समारोह लाल परेड मैदान पर आयोजित होता रहा है. स्वतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सीएम शिवराज भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
53 जिलों में होगा ध्वजारोहण: इस बार मध्य प्रदेश मैं गठित हुए नए जिले मऊगंज ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा. मध्य प्रदेश के इस 53 जिले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राज्य शासन ने झंडा बंधन के लिए मंत्रियों को जिला आवंटित कर दिए हैं और इसकी सूची भी जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश के 31 जिलों में मंत्री ध्वजारोहण करेंगे.