भोपाल। राजधानी भोपाल में आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. आज मिली सैंपल की रिपोर्ट के मुताबिक 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक और एक अन्य संघ पदाधिकारी समेत सीआरपीएफ के 6 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
भोपाल में RSS प्रचारक और 6 CRPF जवान सहित 74 मिले कोरोना पॉजिटिव
10:59 July 05
आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक और पदाधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद से भाजपा नेताओं और संघ के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि संक्रमित लगातार कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में थे.
इसके अलावा सीआरपीएफ के 6 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. भोपाल के क्वांटम क्लासेस के डायरेक्टर की भी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा मैनिट क्वारेन्टीन सेंटर से एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
साथ ही शहर के साकेत नगर, अशोका गार्डन, चूनाभट्टी, राजीव नगर, बागसेवनिया, हनुमानगंज समेत कई क्षेत्रों से नए संक्रमित मिले हैं. वहीं आज चिरायु अस्पताल से 40 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए. इन्हें जरूरी हिदायतें देकर घर के लिए रवाना किया गया.