भोपाल। 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के साथ मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ. इज्तिमा के मौके पर लाखों लोग इज्तिमा पहुंचे. 72वां आलिमी तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर देश-विदेश से आई जमातों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिससे वह सुकून के साथ दीन की बात सुन और समझ सकें. इनके लिए विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेटर भी नियुक्त किया गए हैं.
मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा - Prabhat Chauraha, Bhopal
भोपाल में 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार की सुबह फजर की नमाज के साथ मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ.
![मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5141378-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज
मौलाना खिज्र साहब के बयान से शुरू हुआ 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा
राजधानी भोपाल में खिदमत के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाए गए हैं. इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, प्रभात चौराहा से इज्तिमागाह पर जाने के लिए कैंप लगाए गए हैं.