मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनुसूचित जनजाति आश्रम शाला में 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - ज्यादती की आशंका

राजधानी भोपाल के शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक माध्यमिक आश्रम शाला में 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Dead body of 7-year-old child
7 साल के बच्चे की मिली लाश

By

Published : Jan 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक माध्यमिक आश्रम शाला में 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला था. डीआईजी के मुताबिक मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ है. हालांकि डीआईजी ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है, इसलिए कुछ कहना फिलहाल मुनासिब नहीं है.

अनुसूचित जनजाति आश्रम शाला में 7 साल के बच्चे की मिली लाश

बता दें कि मृतक सीहोर का रहने वाला था और वो बुधवार शाम से लापता था, जिसकी तलाश घर वाले कर रहे थे. बाद में बच्चा शाम लगभग 7:30 बजे अपने भाई को आश्रम के ग्राउंड बाथरूम में बेसुध हालत में पड़ा मिला, जिसके बाद उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की हत्या किस वजह से की गई है और किसके द्वारा की गई है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस गार्ड, चपरासी और आश्रम के अन्य बच्चों से पूछताछ कर रही है. कलेक्टर ने इस मामले में अधीक्षिका रेचल राम और पर्यवेक्षक अधिकारी शकील कुरैशी को फिलहाल निलंबित कर दिया है.

आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामला बेहद दुःखद है और इसकी तह तक जाएंगे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details