मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 जिलों की 69 युवतियों से ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी - bhopal news

एसटीएफ भोपाल ने एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने खुलासा किया कि पकड़े आरोपियों ने प्रदेश के 14 जिलों की 69 युवतियों के साथ धोखाधड़ी की है.

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 69 युवतियों से ठगी

By

Published : Oct 18, 2019, 9:00 PM IST

भोपाल। एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 14 जिलों की 69 युवतियों से ठगी करने का खुलासा किया है. इससे पहले पुलिस को 54 युवतियों के साथ ठगी करने के प्रमाण मिले थे.

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 69 युवतियों से ठगी

एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वालों से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने 69 युवतियों से ठगी की है. आरोपियों से एसटीएफ को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के भी कई सबूत हाथ लगे हैं. इसके अलावा भोपाल के सरकारी डॉक्टर रोहित कुमार का भी इस गिरोह में नाम सामने आ रहा है, जिसके बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है.

पुलिस को गिरोह के मास्टरमाइंड दिलशाद के घर से फर्जी सर्टिफिकेट और स्टाफ नर्स के फॉर्म मिले हैं. एसटीएफ टीम दिलशाद की पत्नी फराह के जबलपुर स्थित नर्सिंग होम में भी छानबीन करेगी. आशंका जताई जा रही है कि जालसाजी में दिलशाद की पत्नी भी शामिल हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details