मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए 673 उद्योगपतियों ने दी सहमति, मंगलवार तक और बढ़ सकती है संख्या

मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए अब तक देश के बड़े 673 उद्योपतियों की सहमति आ गई है. मंगलवार तक 250 से ज्यादा उद्योगपति सहमति दे सकते हैं.

मैग्नीफिसेंट एमपी

By

Published : Oct 14, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 10:02 AM IST

भोपाल। इंदौर में 17-18 अक्टूबर को मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन होना है. इसके लिए 673 उद्योपतियों की सहमति आ गई है. मंगलवार यानी 15 अक्टूबर तक 250 से ज्यादा उद्योगपतियों की सहमति मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि मैग्नीफिसेंट एमपी में देश के लगभग 900 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल होंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार मैग्निफिशेंट मध्यप्रदेश के नाम से हो रही है. इसे तीन दिन की जगह केवल एक दिन 18 अक्टूबर को ही रखा गया है. इसी दिन मुख्य आयोजन होगा.

मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के नाम

मैग्नीफिसेंट एमपी में 18 अक्टूबर को सहभागिता केवल इन्विटेशन के जरिए होगी. बताया जा रहा है कि 70 से अधिक कंपनियां इस मैग्नीफिसेंट के लिए एग्जीबिशन में स्टॉल लगाएंगी, जबकि जगह की कमी के चलते 50 से अधिक को मौका नहीं मिल सका है.

मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल होने वाले उद्योगपतियों के नाम

उद्घाटन सत्र में 15 मिनट का ऑडियो विजुअल हॉलग्रैफिक शो होगा, जबकि शाम 7 बजे से 10 बजे समापन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. इससे पहले सीएम कमनलाथ मैग्नीफिसेंट एमपी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Last Updated : Oct 14, 2019, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details