मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे दिन MP में 67 फीसदी वैक्सीनेशन, टॉप पर इंदौर

बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन प्रदेश भर में 67 फीसदी टीकाकरण हुआ.

vaccination
वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 20, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:37 PM IST

भोपाल। 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन का भोपाल में बुधवार को तीसरा दिन रहा. स्वास्थ्य विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 67 फीसदी टीकाकरण हुआ, जो कि पहले और दूसरे दिन से ज्यादा है. पहले दिन यानि 16 जनवरी को 63 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था. जबकि सोमवार को दूसरे दिन प्रदेश में 60 फीसदी वैक्सीनेशन ही हुआ था. बुधवार को 9,553 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ, जबकि टारगेट 14,253 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन के लिए फिक्स था.

वैक्सीनेशन

राजधानी में 75 फीसदी टीकाकरण

राजधानी भोपाल में बुधवार को 857 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. भोपाल में 1141 का लक्ष्य रखा गया था, जो कि पूरा नहीं हो पाया. इस तरह शहर में 75 फीसदी ही टीकाकरण हो पाया है.

इंदौर में 100 फीसदी टीकाकरण

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे बुधवार को 500 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. शहर में लक्ष्य भी 500 का ही रखा गया था. इस तरह शहर में 100 फीसदी टीकाकरण हो पाया है.

जबलपुर में 68 फीसदी टीकाकरण

जबलपुर में बुधवार को 464 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. जबकि लक्ष्य 681 था. इस तरह शहर में 68 फीसदी टीकाकरण हुआ.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन: डेडलाइन में नहीं लग पा रहे टीके, दो दिन में बर्बाद हुए 40 डोज

ग्वालियर में 43 फीसदी टीकाकरण

ग्वालियर में बुधवार को 172 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. जबकि लक्ष्य 400 का था. इस तरह शहर में 43 फीसदी टीकाकरण हुआ.

दो स्वास्थ्यकर्मियों को आफ्टर इफेक्ट

जानकारी के मुताबिक बुधवार को टीकाकरण के बाद प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर दो स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हुईं, जिसकी रिपोर्ट एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कमेटी ने मांगी है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details