भोपाल। 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन का भोपाल में बुधवार को तीसरा दिन रहा. स्वास्थ्य विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 67 फीसदी टीकाकरण हुआ, जो कि पहले और दूसरे दिन से ज्यादा है. पहले दिन यानि 16 जनवरी को 63 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था. जबकि सोमवार को दूसरे दिन प्रदेश में 60 फीसदी वैक्सीनेशन ही हुआ था. बुधवार को 9,553 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ, जबकि टारगेट 14,253 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन के लिए फिक्स था.
राजधानी में 75 फीसदी टीकाकरण
राजधानी भोपाल में बुधवार को 857 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. भोपाल में 1141 का लक्ष्य रखा गया था, जो कि पूरा नहीं हो पाया. इस तरह शहर में 75 फीसदी ही टीकाकरण हो पाया है.
इंदौर में 100 फीसदी टीकाकरण
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे बुधवार को 500 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. शहर में लक्ष्य भी 500 का ही रखा गया था. इस तरह शहर में 100 फीसदी टीकाकरण हो पाया है.
जबलपुर में 68 फीसदी टीकाकरण