भोपाल।राजधानी भोपाल में चार दिन तक चलने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को टीटी नगर स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है. जिसमें देश भर की 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं. शुभारंभ समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी और खेल मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.
65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 26 टीमें ले रही हैं हिस्सा - स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी
राजधानी भोपाल में सोमवार से चार दिवसीय राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है, जिसमें देश भर से 26 टीम भाग ले रही हैं.
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए भोपाल के लोगों को एक अच्छा अवसर मिला है. ये हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई. चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शूटिंग और हूप क्वांडो के इवेंट्स होंगे, सभी मुकाबले टीटी नगर स्टेडियम और शूटिंग अकादमी में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में देश भर की 26 टीमों के लगभग 1141 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
Last Updated : Nov 5, 2019, 12:16 AM IST