मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों MP के पांच जिलों में ही 65 फीसदी कोरोना के एक्टिव मरीज, जानें वजह - 65 percent corona active cases in five districts of mp

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसका असर ये हो रहा है कि रोजाना कई जिलों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. प्रदेश के 52 जिलों में से पांच जिलों में करीब 65 फीसदी कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

corona
corona

By

Published : Aug 4, 2020, 9:45 AM IST

भोपाल।प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 750 नए मामले सामने आने के बाद टोटल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34285 हो गई है. इनमें से 24099 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अभी भी 9286 एक्टिव मरीज हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ पांच जिलों में तकरीबन 65 फीसदी यानी 6020 एक्टिव मरीज हैं, जबकि बाकी 47 जिलों में 3266 यानी 35 फीसदी एक्टिव मरीज हैं.

ये हैं सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज वाले जिले

शहरकोरोना एक्टिव मरीज
भोपाल 2380
इंदौर 2094
ग्वालियर 662
जबलपुर 512
बड़वानी 372
टोटल 6012

जानें पांच जिलों में ज्यादा मरीज होने की वजह

भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर मध्य प्रदेश के चार बड़े शहर हैं. प्रदेश की ज्यादातर औद्योगिक गतिविधियां भी इन्हीं शहरों में संचालित होती हैं. माना जा रहा है कि यही वजह है कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है, जबकि बड़वानी महाराष्ट्र सीमा से जुड़ा जिला है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं. ऐसे में साफ तौर पर माना जा रहा है कि बड़वानी जिले का महाराष्ट्र से संपर्क होने की वजह से यहां मामले बढ़े हैं. वहीं राजस्थान से जुड़े मुरैना जिले में भी शुरुआती दिनों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिले थे, लेकिन प्रशासन की सजगता की वजह से हालात को कंट्रोल कर लिया गया, जिसेक बाद अब मुरैना जिले में 139 एक्टिव मरीज ही बचे हैं.

इन जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज

शहरकोरोना एक्टिव मरीज
उज्जैन 158
खरगोन 191
नीमच 165
सागर 112
धार 106
रीवा 178
होशंगाबाद 117
दमोह 107
अलीराजपुर 102
छतरपुर 178
राजगढ़ 156
रायसेन 109
राजगढ़ 156

ये भी पढ़ें-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज फिर होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details