मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप, पुरूष वर्ग में हुए पिस्टल के मुकाबले

राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पिस्टल के अलग-अलग मुकाबले खेले गए.

63rd National Shooting Championship
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप

By

Published : Dec 29, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:49 PM IST

भोपाल । राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पिस्टल के अलग-अलग मुकाबले खेले गए. आज हुए 50 मीटर फ्री स्टाइल पिस्टल जूनियर में एयरफोर्स के गौरव राणा पहले, पंजाब के अर्जुन सिंह दूसरे और हरियाणा के निखिल चंदीला तीसरे नम्बर पर रहे.

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप


50 मीटर पिस्टल में बीएसएफ के शिव कुमार घोष पहले, एयरफोर्स के गौरव राणा दूसरे और आर्मी के जीतू राय तीसरे नंबर पर रहे. वहीं टीम इवेंट में आर्मी यूनिट पहले, राजस्थान दूसरे और एसएसबी तीसरे नम्बर पर रहा.


25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में चंडीगढ़ के विजय वीर सिद्धू पहले, आर्मी के गुरप्रीत सिंह दूसरे और चंडीगढ़ के उदयवीर सिद्धू तीसरे नम्बर पर रहे. टीम एवेंट में आर्मी पहले, चंडीगढ़ दूसरे और हरियाणा तीसरे नम्बर पर रहा.


25 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में बालक में चंडीगढ़ के विजय वीर सिद्धू ने स्वर्ण, उदयवीर ने रजत और दिल्ली के हर्ष गुप्ता ने कांस्य जीता.

Last Updated : Dec 29, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details