मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव केस

कोरोना अपडेट्स लाइव
covid update live

By

Published : Jun 25, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 9:50 AM IST

06:20 June 25

24 घंटे में 62 नए संक्रमित मरीज मिले

    भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 78,9,561 हो गई है. वहीं 22 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,849 हो गया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रदेश में 255 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक राज्य में 77,9,432 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,280 मरीज एक्टिव हैं.

    • देश और अन्य राज्यों का हाल...
       

    उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मामले
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 250 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु हुई हैं.राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,39,245 हो गए हैं, जबकि कुल रिकवरी- 3,23,627 दर्ज की गई है. वहीं संक्रमण से अब तक कुल मुत्यु 7,074 हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2,739 है.

    पंजाब में कोविड-19 के 382 नए मामले
    पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के 382 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 715 डिस्चार्ज और 20 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,274 है.

    बिहार में कोरोना का हाल
    बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 355 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के अब तक कुल 7,20,717 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां कुल रिकवरी- 7,08,586 है, जबकि कुल मुत्यु- 9,573 दर्ज की गई हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2,557 है.

    देश में कोरोना की क्या है स्थिति
    देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,667 नए  मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हुई, जबकि 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है. वहीं 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है.

    Last Updated : Jun 25, 2021, 9:50 AM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details